Sonu Sood ने कोरोना काल में जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत भी करी है और जिसका नाम है ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’। और यह फाउंडेशन के साथ में कई सारे बॉलीवुड अभिनेता एवं अभिनेत्री ने भी अपना योगदान भी दिया है।
Sonu Sood लॉकडाउन में सहायता
गरीबों के मसीहा Sonu Sood ने पूरे विश्व में आई सबसे बड़ी मुसीबत का सामना भी करा है और साथ ही में भारत के लोगों को भाई-बहन के नाम से संबोधित भी करते हुए दिलों जान से उनकी मदद भी करी। पर एक फरिश्ते की तरह से सोनू सूद ने अपने खुद के मेंबर्स को मिलाकर एक टीम भी तैयार की है और लाखों प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे भी आए।
और कोरोना महामारी के चलते हुए जहां एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था रेल सेवा और हवाई सेवा तक ठप पड़ गई थी पर वहीं सोनू सूद अपने घर से बाहर निकले और उन्होंने हर संभव प्रयास करके उन लोगों की मदद करी जोकी दूसरे राज्यों में फस चुके थे।
और उन लोगों को खाने-पीने से लेकर रहने और यातायात से संबंधित हर सुविधा भी उपलब्ध करवाकर उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाने का काम भी Sonu Sood ने ही किया था जिसकी वजह से उन्हें देश का हर बच्चा आज दुआ भी देता है।
Sonu Sood अधिकारिक वेबसाइट
जब सरकार ने भी अपने हाथ पैर बांध चुके थे और लोगों की मदद करने से पीछे भी हट गए थे तो तब अपने 47 में जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने एक वेबसाइट एवं एक एप्लीकेशन भी बनाया था जिसे नाम दिया था प्रवासी रोजगार।
और उस वेबसाइट और एप्लीकेशन के जरिए से उन्होंने केवल एक ही मकसद को आगे भी रखा कि कोरोना महामारी के चलते जिन लोगों से उनका व्यवसाय छिन गया था और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए जो जहां रहता है उसे उस ही इलाके में ही रोजगार की उपलब्धि भी कराई जाए ऐसा लक्ष्य उस एप्लीकेशन और वेबसाइट के जरिए साधा।
read more about with other sources
Sonu Sood मोबाइल नंबर और हेल्पलाइन नंबर
सोनू सूद ने लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर भी जारी करा है जोकि 1800-121-664422 एवं 1800-121-3711 है। और इसके अलावा आपको बता दें कि सोनू सूद का व्हाट्सअप नंबर भी 9321472118 है।
पर जहां लोगों का इंसानियत से विश्वास भी उठ गया था पर वही गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने वापस से इंसानियत कायम करते हुए लोगों के दिलों में जान से सेवा की और उनकी सहायता भी करी थी। पर हालांकि ऐसा उन्होंने पिछले साल ही नहीं वे अब लोगों की मदद के लिए भी लगातार आगे भी रहे हैं लगातार लोगों की परेशानियों का समाधान भी निकाल रहे हैं।
हालांकि लोगों की मदद करते करते पिछले कुछ हफ्तों पहले ही वह खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे। पर उन्होंने तब भी हार नहीं मानी और आज भी लोग उन्हें फोन करके मदद के लिए पूछते हैं तो वह कभी भी मना नहीं करते।