Farzi Trailer: शाहिद कपूर बनकर ‘फर्जी’ के फेक ट्रेलर की शूटिंग कर रहा था एक शख्स और वीडियो देख कर छूट जाएगी आपकी हंसी

Farzi

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Farzi को लेकर बहुत चर्चा में चल रहे हैं। और इसमें वह विजय सेतुपति के साथ में नजर भी आएंगे। और Farzi का ट्रेलर 13 जनवरी को रिलीज भी हो जाएगा पर लेकिन इससे पहले ‘फर्जी’ के फेक ट्रेलर की शूटिंग का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे खुद शाहिद कपूर ने शेयर करा है। आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है?

शाहिद कपूर ने शेयर करा है वीडियो

शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करा है। जिसमें कुछ लोग ने ‘फर्जी’ का फेक ट्रेलर भी शूट करते हुए नजर भी आते हैं। और तभी वहां पर शाहिद कपूर भी पहुंचते हैं और सबकी पोल खुल जाती है। पर वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर फेक शाहिद को देखकर भड़क भी जाते हैं।

Farzi

read more about with other sources

‘Farzi’ फेक ट्रेलर की हो रही थी शूटिंग

‘Farzi ‘ के फेक ट्रेलर में देखा जा सकता है कि नकली शाहिद एक्शन करते हुए भी नजर आता है। और तभी ही सेट पर शाहिद कपूर पहुंचते हैं और पूछते हैं कि ये क्या हो रहा है। और नकली शाहिद कहता है कि हम यहां पर ‘फर्जी’ के ट्रेलर की शूटिंग भी कर रहे है। और ये सुनकर शाहिद कपूर दंग रह जाते हैं। फिर इसके बाद वह नकली शाहिद को जमकर डांट भी लगाते हैं और शूट भी बंद करवा देते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

शाहिद कपूर ने बताई पूरी सच्चाई

नकली शाहिद उनसे सॉरी बोलता है। और इसके बाद वो शाहिद कपूर कैमरे की तरफ देखते हुए कहते हैं की ‘ये फेक है और ये शाहिद भी नकली है। और मेरे शो फर्जी है मेरा मतलब है कि वह फेक है, और मेरे शो Farzi का ट्रेलर भी बहुत जल्द आएगा। पर अगर मैं नहीं आता तो पता नहीं क्या हो जाता ‘ इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

read more latest news filmyques.com

pramod kumar

Leave a Comment