Devoleena Bhattacharjee : मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों को चाहने वालों के साथ में आलोचना करने वाले भी मिलते ही हैं। और सेलिब्रिटीज को प्यार के साथ में कई बार हेटफुल मैसेजेस का भी सामना करना पड़ता है।
और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का भी यही हाल है। वो अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है। पर हालांकि ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू ने भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटती।
बहुत गंदी ट्रोल हुईं Devoleena Bhattacharjee
हाल ही में ही देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करा है। और उन्होंने पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए केक भी कट है।
पर इसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर करा है। और वीडियो में देवोलीना अपने पति शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ में पेट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट भी करती हुई दिख दे रही हैं।
और इस दौरान वह सलवार-सूट में दिखाई दी हैं। पर खुछ लोगों ने उनके वीडियो को पसंद करा है तो वहीं इस पर भी एक यूजर ने ऐसा कमेंट कर दिया है और जिस पर एक्ट्रेस भड़क चुकी है।
read more about with other sources
देवोलीना ने ट्रोलर्स को दिया है करारा जवाब
View this post on Instagram
Devoleena Bhattacharjee के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर के लिखा है की “यहां देखो जनाब खुछ लोग ऐसे हैं जिसे ये भी नहीं पता है कि केक का टेस्ट होता कैसा है और ये लोग डॉग्स के लिए केक वेस्ट कर रहे हैं। ” यूजर के इस कमेंट पर देवोलीना का पारा हुआ हाई और उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा है “तो आप जाकर टेस्ट करवाइए ना।
और किसने रोका है आपको? पर रही बात मैं किसको क्या खिला रही हूं। उस पर टिप्पड़ी करने वाले आप कोण होते हो जाइए चैरिटी की फोटोज शेयर कीजिएगा पब्लिसिटी के लिए।”