Watch: Shehnaaz Gill ने मिड नाइट Varun Sharma और फैमिली के साथ में सेलिब्रेट करा बर्थडे और केक काटते हुए फ्रेंड से बोलीं- ‘मैं विश नहीं मांगती हूँ’

Shehnaaz Gill

‘बिग बॉस 13′ में अपनी क्यूट परफॉर्मेंस से लाखों दिलों को जीतने वाली Shehnaaz Gill हमेशा लाइमलाइट में बनी हुई रहती हैं। और ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से फेमस शहनाज ने अपने करियर में एक लंबा सफर भी तय किया है और अब वह अपने बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं।

पर वहीं आज Shehnaaz Gill अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। और अपने इस स्पेशल डे पर सिंगर-एक्ट्रेस ने फैंस के लिए एक स्पेशल वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर करा है। और वीडियो में शहनाज अपनी टीम फैमिली और दोस्तों के साथ में एक होटल के सुइट में केक काटते हुए नजर आ रही हैं। और इस मिड नाइट सेलिब्रेशन में शहनाज के साथ एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आए है।

Shehnaaz Gill ने मिड नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो की शेयर

वीडियो में Shehnaaz Gill प्रिंटेड सलवार-कुर्ते में हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत और खुश लग रही हैं। पर वहीं इस दौरान जब वहां मौजूद लोग हैप्पी बर्थडे टू यू शहनाज गाते हैं तो शहनाज इस पर डांस भी करती हुई नजर आती हैं। और इसके बाद भी शहनाज केक कट करती हैं और सबसे पहले अपने भाई शहबाज को केक खिलाने के बहाने उनके मुंह पर भी केक लगाकर मस्ती करती नजर आती हैं।

Shehnaaz Gill

read more about with other sources 

और वीडियो में Shehnaaz Gill की एक फ्रेंड जब उन्हें विश मांगने के लिए कहती हैं तो वे कहती हैं कि मैं विश नहीं मांगती हूँ। और वीडियो में वरुण शर्मा भी नजर आते हैं। और वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा है की एक साल और बड़ी हैप्पी बर्थडे टू मी!

‘किसी का भाई किसी की जान’ से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू करने वाली शहनाज गिल अब सलमान खान के साथ में भी ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं।

और वह साजिद खान की फिल्म ‘100%’ में भी नजर भी आएंगी। पर इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही भी अहम रोल भी प्ले करेंगे।

read more latest news filmyques.com

pramod kumar

Leave a Comment