Chhatriwali : ओटीटी व्यूवर्स को हर हफ्ते नई रिलीज का इंतजार भी बहुत बेसब्री से रहता है कि इस वीक कौन सी फिल्म (Film) और वेबसीरीज (Web Series) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखाने के लिए भी तैयार है।
और इसी चीज को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा (Actress) रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने भी आने वाले वीक में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छतरीवाली (Chhatriwali)’ से तहलका भी मचाने के लिए आस्तीनों को चढ़ा लिया है।
इस प्लेटफॉर्म पर भी हो जाएगी रिलीज Chhatriwali
ग्लैमर वर्ल्ड में रकुल प्रीत सिंह की बहुत ही जबरदस्त फैनफॉलोइंग भी है। और एक्ट्रेस के फैंस उनकी फिल्म का काफी ज्यादा बेताबी से वेट भी करते हैं और अब तो आने वाले हफ्ते में एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए ‘छतरीवाली’ लेकर भी आ रही है।
read more about with other sources
और आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म आने वाली 20 जनवरी को ओटीटी व्यूवर्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर भी रिलीज हो जाएगी।
फिल्म के बारे में
छतरीवाली की स्टोरी ‘सान्या ढिंगरा (Sanya Dhingra)’ यानी कि रकुल प्रीत सिंह के बारे में ही होती है और जिसको जॉब की बहुत तलाश होती है। और इसी के बाद से वो सोसायटी में फैले टैबू सेक्स एजुकेशन के बारे मे बात करती हुई नजर आने वाली है।
पर इसके साथ फिल्म में दर्शकों के लिए कुछ और भी मजेदार ट्विस्ट रखे गए हैं। और फिल्म का ट्रेलर भी पहले ही धमाल मचा चूका है और उसे दर्शकों का बहुत प्यार भी मिल रहा है।